मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
5 सितंबर 2021 को जिला मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में पुलिस लाईन में जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवं सभी को निर्देशित किया गया की कल होने वाली महापंचायत में कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन न होेने पाए तथा शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी घटना के घटित होने से पूर्व ही उस पर संज्ञान लिया जाए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें