नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी पर खार खाए बैठे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को राहुल गांधी पसंद हैं।
किसान आंदोलन को लेकर बीते दिन भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने ‘न्यूज 24’ के कार्यक्रम मंथन में कृषि कानूनों पर चर्चा करने के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत की। शो के बीच ही न्यूज एंकर ने राकेश टिकैत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिलसिले में भी सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह ठीक आदमी हैं।
दरअसल, न्यूज एंकर ने राकेश टिकैत से सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता अखिलेश यादव के बारे में बात करते हुए पूछा, “आप कह रहे हैं कि भाजपा को कोई वोट नहीं देने वाला, अगर योगी जी मुख्यमंत्री बन गए तो आप उन्हें बधाइयां देंगे?” इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “गुंडागर्दी के दम पर बनेंगे वह मुख्यमंत्री।”
इसी बीच न्यूज एंकर ने सवाल किया, “अगर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए तो उन्हें बधाइयां देंगे?” इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “क्यों नहीं देंगे, बधाई देने में क्या बुराई है। कोई भी आ जाए, वह बस किसानों के लिए काम करे। हमने सभी पार्टियों को यह कहा है कि आप किसान का, गांव का चेहरा बनो। हमारी तरफ से कोई भी आए, हमें उनसे क्या परेशानी होगी।”
राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा, “हमें दिक्कत किसी से भी नहीं है, बस काम करो। यह किसने इन्हें अधिकार दे दिया कि देश की प्रॉपर्टी बेच दो।” किसान नेता से न्यूज एंकर ने आगे सवाल किया, “राहुल गांधी के बारे में आपका क्या ख्याल है?” इसपर राकेश टिकैत ने कहा, “राहुल गांधी ठीक आदमी है। भूमि अधिग्रहण का जो श्रेय जाता है, वह अकेले राहुल गांधी को जाता है।”
राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “उन्हें कमजोर करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई है।” राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, “कोई भी बने, उसे स्वास्थ्य पर काम करना चाहिए, सड़कों पर काम करना चाहिए और गांव पर काम करना चाहिए। कोई भी प्रधानमंत्री बने, उसे लोगों पर काम करना चाहिए।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें