गुरुवार, 16 सितंबर 2021

नई मंडी की चौड़ी गली में ज्वैलर्स से ठगी सोने की चेन


मुजफ्फरनगर। नई मण्डी में हाल में ही ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया था, लेकिन अब यहां नई मंडी चौड़ी गली पर सिंघल ज्वैलर्स के मालिक शिंवम से ठगों ने १० ग्राम सोने की चैन आंखों में धूल झौंककर ठग ली और फरार हो गये।

प्राप्त समाचार केअनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के चौड़ी गली चौराहे पर स्थित सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बनकर आये ठगों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन ठगों की चालाकी के आगे सर्राफा व्यापारी हाथ मलते ही रह गया। ठग अपना काम कर फरार हो गये। सोने की चैन गायब मिलने पर सर्राफ ने इसकी जानकारी आसपास व्यापारियों को दी। ठगी का पता चलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सर्राफा व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और व्यापारी से ठगों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सर्राफ से ठगी की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता अनिल कंसल, संजय मित्तल व सभासद विकास गुप्ता मौके पर पहुंचे और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने और इस घटना में संलप्ति दोषियों को शीघ्र पकड़ कर चौन बरामद कराने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस समय व्यापारी वैसे ही मंदे से परेशान है, ऊपर से ठगी जिसमें दो महिला व एक पुरुष ग्राहक बनकर आये व अंगूठी नाक के पिन देखते देखते चेन दिखाने को कहा और चौन के डिब्बे में से एक चेन व दो नाक के मोती गायब कर उठ कर मोटरसाइकिल पर बैठ कर रफूचक्कर हो गये। वहीं पुलिस ने बताया कि सर्राफ की दुकान पर आये तीनों ठगों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिस कारण सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। जिससे उनकी पहचान करने में परेशानी हो रही है।

नई मंडी जैसे पाश एरिया में क्राइम कि घटनाओं का इजाफा होने से व्यापारियों में रोष बना हुआ है। हम व्यापार मंडल की और से सर्राफा एसोसिएशन से माँग करते हैं की सर्राफ की दुकान में प्रवेश करते ही ग्राहक को मास्क उतारने की अपील करनी चाहिये। धोखाधड़ी व लूट करने वालों की चेहरे के फोटो कैमरे में साफ आएं और दोषियों को पकड़ने में पुलिस को भी सहूलियत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...