मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने तंत्र मंत्र के नाम पर महिला के साथ रेप करने के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 12 सितंबर 21 को समय शाम करीब छह बजे अभियुक्त/तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली थाना खतौली क्षेत्र की एक महिला का इलाज करने के बहाने उसके घर पर आया। उसको इलाज करने के बहाने घर में बने एक कमरे में ले गया तथा पीडिता को झांसे में लेकर इलाज करने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया। जिसकी सूचना पीडिता ने कुछ समय बाद परिजनों को दी तो पीडिता के परिजनों ने अभियुक्त /तांत्रिक को घर पर ही पकड लिया तथा रात्री के समय थाने लेकर आये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पीडिता ने एक प्रार्थना पत्र थाना कार्यालय पर दिया। पीडिता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 516/21 धारा 376 बनाम अभियुक्त/तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली पंजीकृत कराया गया तथा पकडे गये अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्त का मैडिकल परीक्षण कराया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त/तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें