मुजफ्फरनगर l शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा नगर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता समय नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें