मुज़फ्फरनगर। 04 सितंबर काे 132 के.वी भाेपा राेड पर 33 के.वी लाइन गांधी कालाेनी एवं पचेडां राेड के केबिल का कार्य किया जायेगा एवं दिनांक 06 सितंबर काे लाइन के डिसमेटंल का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण 4 एवं 6 सितंबर काे समय लगभग 8:00 से 11:00 तक गांधी कॉलोनी सब स्टेशन एवं पचेंडा रोड सब स्टेशन एवं जिला अस्पताल सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके कारण गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, द्वारकापुरी, नई मंडी, अंकित विहार, बच्चन सिंह कॉलोनी एवं लद्धावाला की सप्लाई बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें