मुजफ्फरनगर । 66 वां श्रीकृष्ण रथ यात्रा महोत्सव वीर भारत क्लब द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में पूजा एवं अर्चना द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। पूजन अध्यक्ष चन्द्रभान खन्ना, राकेश बिन्दल राकेश गर्ग गुरु जी(मन्त्री) , शकंर स्वरुप बंसल , अर्जुन अग्रवाल द्वारा हुआ।
गौरव स्वरुप बंसल, नरेन्द्र कुमार गुप्ता (एडवोकेट),अशोक सरीन , सुनील सिंघल दीपक मित्तल, सतीश गर्ग ( ठेकेदार ), विपिन संगल , साधुराम गर्ग एडवोकेट , नीरज अग्रवाल, नरेश सिघल , राजु भाई, मा सुशील गोयल, संजय गोयल, वैभव मित्तल आदि सम्मिलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें