गुरुवार, 2 सितंबर 2021

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिचय बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन  किया गया। जिसमें रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री मुख्य अतिथि, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा उपस्थित थे।  इसका संचालन मनोज पांचाल महामंत्री एवं जयकरण गुज्जर द्वारा किया गया। वहां पर उपस्थित पिछड़ा मोर्चा की जिले की नवगठित टीम के सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे से अपना परिचय कराया और भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर पिछड़ा वर्ग का वोट पार्टी के पक्ष में डलवाने का संकल्प लिया ।

रुपेंद्र सैनी  क्षेत्रीय  महामंत्री,  सुंदर पाल जिलाध्यक्ष,  विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रोहतास पाल जिला उपाध्यक्ष  ने नवगठित टीम को बधाई दी एवं उनका संबोधन कर उनको भविष्य मे आने वाले इलेक्शन में किस तरह से काम करना है बता कर संबोधित किया और कहां आगामी चुनाव में पिछड़ा वर्ग एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है इसलिए हमें बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

भारतीय जनता पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी एवं आदित्यनाथ योगी जी द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के लिए अनेकों कार्य किए हैं जिसके बारे में हमें पिछड़ा वर्ग की हर जाति को बताना है। इस कार्यक्रम में सचिन प्रजापति  मंत्री, रवि कांत प्रधान कार्यालय प्रभारी, अमित बंजारा उपाध्यक्ष, धीर सिंह प्रधान उपाध्यक्ष, अमित धर्मा मंत्री, वीरसेन चेयरमैन, अमित उपाध्याय उपाध्यक्ष, सुबोध सैनी उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा मंत्री, मांगेराम पाल कोषा अध्यक्ष, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संदीप रोधिया प्रजापति, नरेंद्र सिंह प्रजापति, मोनू कोहली, अनमोल कपासिया का आदि लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...