मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद खटीक ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने की घोषणा कर चुकी है। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस एक्सप्रेस-वे को सीधे हरिद्वार से प्रयागराज तक जोड़ने की मांग कर चुकी है। उन्होंने जनता की मांग पर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
विनोद खटीक ने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग हरिद्वार जाते हैं यदि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे के निर्माण को हरिद्वार तक कराने की संस्तुति कर दे तो लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त ने उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें