मुजफ्फरनगर । आज हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार व महामंत्री अंकुर राणा के नेतृत्व में तितावी थाने में धरना दिया गया जिसमें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से थाने में उपस्थित दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। संगठन का उग्र रूप देखकर धरने पर ही तितावी थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव मौके पर पहुँचे जिंसमे संगठन ने सारे मामले से अवगत कराया गया और उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई और कहा कि भविष्य में हमारे किसी भी कार्यकर्ताओं से बत्तमीजी बर्दाश्त नही करेंगे। थाना अध्यक्ष ने धरने पर ही खेद प्रकट किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh4R75IjANr1q192aO3QQviz8zXgcgOVF-xTKzLmOh6rD8zA8sr9bveIWNLU1cDZh3gSD1FI9AJXNIYBoI1TS8Cp_Mn3XyZHJ1qybB7kl6Q0MGRWofZWH1wl00MZHd6fE8cDTsx1g5M3-U/s320-rw/IMG-20210912-WA0191.jpg)
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी-अमित बालियान-राजेश शर्मा,युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव-महामंत्री कार्तिक जौहरी,बेटी बचाओ आयाम जिलाअध्यक्ष कमलदीप गंगवाल,नगराध्यक्ष अंजेश कुमार, कूकड़ा खण्ड अध्यक्ष राजकुमार-उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, रविन्द्र कशयप,सागर बजरंगी, सुधीर चेयरमैन,सुमित प्रधान, रवि प्रधान, रितिक प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें