मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सुंदर योग प्रदर्शन किये। इस दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों व समाजसेवियों सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
श्रीराम कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पांचवी जनपदीय योगासन चैंपियनशिप अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ विरपाल निर्वाल व श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में योग एसोसिएशन के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग तरह के योगासन करके सभी की तालियां बटोरी। उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चैंपियनशिप में विजेताओं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। योग शिक्षकों को भी पटका पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को आयोजकों ने पटका बनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। योग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी रीना अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भूदेव सिंह, सोनिया लूथरा सहित काफी मेहमान मौजूद रहे । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने योग पर भाषण दिया और कार्यक्रम की सराहना की। योग के कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक वह मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता प्रवेंद्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रेरणा मित्तल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें