मुजफ्फरनगर । पूरे देश में भले ही नये आधार कार्ड बनाने का कार्य बैंक व डाकघरो के पास है, लेकिन यहां एक जनसेवा केन्द्र पर मशीन लगाकर नये आधर कार्ड बनते मिले। सरकार की ओर से यह सेवा निःशुल्क है। लेकिन यहां सुविधा देने के लिए बदले में एक हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संकेत मिले हैं। दर असल गत दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को शिकायत मिली थी कि बिलासपुर स्थित अमित सैनी के जनसेवा केन्द्र पर गौरव नाम का व्यक्ति मशीन लगाकर नये आधार कार्ड बना रहा है। जिसके बदले मोटी वसूली की जा रही है, जबकि किसी भी निजी केन्द्र को यह कार्य नहीं दिया गया है। केवल सरकारी संस्थानों में ही यह सुविधा दी गई है। शिकायत के आधार पर एडीएम आलोक कुमार ने टीम गठित की। यहां टीम पहुंची तो नये कार्ड बनते मिले। जिसके बाद यहां से मशीन को कब्जे में ले लिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सवेरे कार्यवाही स्पष्ट कर दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें