रविवार, 12 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर के युवक ने प्रेमिका के साथ जहर खा लिया


 मेरठ। मुजफ्फरनगर के युवक ने प्रेमिका के साथ होटल में जहर खा लिया। 

बेगमपुल स्थित एक होटल में प्रेमी-युगल ने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन दोनों को अपने साथ ले गए। युवक के मामा ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

मुजफ्फरनगर जिले के आलमवाला निवासी एक युवक हरिद्वार में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही एक निजी कंपनी में काम करता है। वहीं पर चमोली (उत्तराखंड) निवासी युवती भी पढ़ाई कर रही थी। दोनों में प्यार हो गया। अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण युवती के परिजनों ने शादी से मना कर दिया। पांच दिन पहले दोनों हरिद्वार से कहीं चले गए। शुक्रवार को दोनों ने खुद को पति पत्नी बताते हुए बेगमपुल के सिंह होटल में शाम पांच बजे कमरा लिया। एक साथ खाना खाने के बाद दोनों सो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...