शुक्रवार, 10 सितंबर 2021
गौरव स्वरूप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए
मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एड और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप रहे । महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें मुख्य रूप बाल्मीकि समाज से सविता देवी , सनी बाल्मीकि, सैकड़ों बाल्मीकि समाज के व्यक्तियों ने और चाहती देवी तथा अरविंद गर्ग के साथ सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की । अलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता एड ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड ने कहा की मै आने वाले सभी व्यक्तियों को बहुत बहुत स्वागत करता हूं और आप लोगों से आशा करता हूं आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव मै आप लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने कहा कि जनता आवाम की ताकत होती है आप लोग ही सरकार बनाने का कार्य करते है यकीनन आज जनता भाजपा की दमनकारी नीतियों से परेशान है और उन्हे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी से ही विकास की आशा है आप सभी का इतनी बड़ी संख्या मै पार्टी ज्वाइन करना इसी बात का संदेश है कि आने वाले 2022 मै समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है। अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग और धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है आज के जो हालात है चारों तरफ महिलाओं पर अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी जिससे आज जनता आजिज आ चुकी है इन समस्याओं से केवल समाजवादी पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सविता रानी, धनपाल, मनोज, नीतीश, रवि, मनोज, सोहनबीरी, कल्लू प्रधान, सतीश, ओमवीरी, सनी , चाहती देवी, सुमन देवी, ज्योति रानी, टीना रानी,सुमन देवी,शशि रानी,शिमला देवी ,सतपाल, प्रीतम, ईश्वर, मनोज गर्ग, अरविंद गर्ग, प्रह्लाद, वीरमती, कुलदीप, अनीता,ओमकारी, अजय, राखी, मीनू, अरविंद, बृजपाल, सचिन, राजू, राजेश मिस्त्री, प्रभा, नीरा, बिमलेश, भगवान देवी, अंगूरी ,कमल, विमलेश, आशु , अरुण , कंवरपाल अरविंद शर्मा ,अमित गुर्जर ,विवेक शर्मा ,शकुंतला, सोनी, विनोद, विपिन, प्रेम, प्रमोद, बाबू ,आशा, आदि ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में जनार्दन विश्वकर्मा, महक सिंह, अमित शील , शशांक त्यागी, फराज अंसारी, मुकुल त्यागी, मुकेश वशिष्ठ आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2tonCy7SuDCHYWsq-2Hv1TtUbyQdNX08uIbJ_-6hfA3oxbWxFnjD4Nc9z7vZxtb2lZxn4fNEHj23Vikc2Fsl-3KwDkjXHFbCW-NGmvr5StNfYoszqXytPngp8JxsWY3O6wvhCA2lWY_u-pdjkOL_jqmGr1-hdc8z0qD_4JYvIFsw4A7rWGf-Y1sfcynng/s320/IMG-20240304-WA0486.jpg)
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने डॉ संजीव बालियान, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें