मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार द्वारा आज दिनॉक 01.09.2021 में अपने कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया एवं उनके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का प्रयास करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करने हेतु आदेशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारीने कड़े शब्दों में निर्देश दिए की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें