मुज़फ्फरनगर । जिले में सपा की साईकिल रैली का पांचवे दिन भी गुरुवार को चरथावल कस्बे में समापन हुआ ।
साइकिल यात्रा के संयोजक राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी एवं जिला कोषाध्यक्ष साइकिल यात्रा के सह संयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा की साइकिल यात्रा कस्बे की गली गली घूमी, इस दौरान सपा नेताओं ने जगह जगह रुक कर लोगो को सपा की नीतियों से भी गिनाया, सपा पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया, यह साइकिल यात्रा अखिलेश यादव जी की नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने के लिए चलाई गई है।
जिला महासचिव ज़िया चौधरी छात्र संघ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युसूफ गौड़ डॉ नूर हसन सलमानी ने सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव के विकास लोगो को गिनाए। उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगो से सपा को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो साइकिल सड़को पर चली।
गौरतलब है कि 20 सितम्बर से शुरु हुई इस साइकिल यात्रा का मकसद 2022 के चुनाव के मद्देनजर लोगो को जागररुक करना है। गांव देहात, कस्बो शहरों में साइकिल चलाकर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास हैं, इसलिए सिर्फ 22 लोगो द्वारा साइकिल चलायें जाने का मिशन हैं, 22 लोगो से हुई इस यात्रा की शुरुआत प्रतिदिन संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को भारी संख्या में साईकिल चरथावल की सड़कों पर दिखी। लगातार रैली में लोगो की तादाद बढ़ रही हैं। हर दिन साइकिलों की संख्या बढ़ी हुई नजर आती हैं। आज यात्रा में उमड़ी भीड़ 2022 के लक्ष्य को हासिल करने का सबूत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें