मंगलवार, 7 सितंबर 2021

नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर,2021 एवं नवनिर्मित आंगनबाडी केन्द्रों के उद्घाटन कार्यक्रम जिला पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ। 

शासन द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में किया जाना था जिसके अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11ः30 बजे जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर,2021 एवं नवनिर्मित ऑगनबाडी केन्द्रो के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथि वीरपाल सिंह निर्वाल व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति अंजू अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पोषण गान एवं पोषण शपथ ली गयी। उक्त अवसर पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी एवं 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली 5 किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन के पौधे वितरित किये गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रंगोली एवं पोषण तस्तरी का भी प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन आलोक कुमार तथा कन्वर्जेन्स विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...