मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक खतौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काफी कम बच्चे स्कूल में मिले।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यरत 12 स्टाफ के सापेक्ष 09 उपस्थित पाए गए । 2 अध्यापिकाये मैटरनिटी लीव पर एवं एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर थी विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 19 बालिकाएं उपस्थित थी विद्यालय में बालिकाओं के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध है पाठ्य पुस्तके अभी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी खतौली को निर्देशित किया गया है कि तत्काल विद्यालय में 6 से 8 तक की समस्त पुस्तकें उपलब्ध कराएं। विद्यालय के कक्षा में शिक्षण चित्रण अध्यापिकाओ द्वारा किया गया है कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय फैंसी नंबर 2 का भी निरीक्षण किया गया जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में नामांकित 125 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 85 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले समस्त छात्र छात्राओं को कोविड-19 का पालन करते हुए बैठाया गया था विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता हुआ पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें