मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा मजदूर सभा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार कि विनाशकारी नीतियों के कारण मजदूरों के साथ हो रहे घोर उत्पीड़न की सख्त निंदा की गई।
मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा व मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन मजदूर सभा के जिला प्रभारी दीपक गंभीर ने सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों को मजदूरों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूर बदहाली व भूखमरी के कगार पर है कोरोना काल में लाखों मजदूर काम न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए भाजपा सरकार ने मजदूरों के हित के लिए कोई योजना न चलाकर इस बड़े वर्ग को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है।
मीटिंग में मजदूरों के हितों के लिए सपा सरकार लाने पर बल दिया गया तथा मजदूर वर्ग के बीच पहुंचकर सपा की मजदूर हितेषी योजनाओं व नीतियों के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूर सभा के जिला महासचिव दुर्गेश कुमार यादव, दीपक गमबीर, नावेद रँगरेज, अहसान अंसारी, मेहताब अंसारी,साबिर , संजय कुमार, शमीम, प्रमोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें