बागपत. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ आत्माराम तोमर का निधन हो गया है. वह अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए है. सूत्रों के अनुसार वो अपने घर में अकेले रहते थे. डॉ आत्माराम तोमर की गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
डॉ आत्माराम तोमर छपरौली से बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तोमर जनता वैदिक इंटर कालिज बड़ौत के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश तोमर की स्कोर्पियो गाड़ी भी ले गए. डॉ आत्माराम तोमर के बिजरोल रोड स्थित आवास पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें