मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा पुरकाजी में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक क्लीनिक में कागजात ना मिलने पर उसे सील कर दिया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं डॉ राजीव निगम द्वारा एक टीम बनाकर ब्लॉक पुरकाजी में झोलाछाप /बिना पंजीकरण के का चल रहे क्लीनिकों पर निरीक्षण किए गए। निरीक्षण के दौरान वेदांतम नर्सिंग होम एवं संजीवनी क्लीनिक के दस्तावेज चेक किए गए जोकि अपूर्ण थे जिसके लिए दोनों क्लिनिको को चेतावनी नोटिस दे दिया गया है कि वह अपने सभी दस्तावेज पूर्ण कर के संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पुरकाजी के प्रियांशी क्लीनिक पर भी निरीक्षण किया गया। जहां पर कुछ भी दस्तावेज ना होने के कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा शमीम दाई के यहां छापामारी की गई जहां पर उसके यहां प्रसव संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें