मुजफ्फरनगर । किसानों के नेता राकेश टिकैत को राजनीति छोड़कर किसानों की समस्याओं की बात करनी चाहिए।
ये शब्द खतौली में एक विवाह में शामिल होने जा रहे भारत सरकार के कैमिकल्स एंड फर्टिलाईजर मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य एंव उतराखंड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि वे राकेश टिकैत और किसान सयुक्त समिति के बीच मध्यस्थता कराने का काम कर रहे हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि देश के किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी यदि कोई डीलर खाद को ब्लैक करता हुआ पाया गया तो अधिकारी को उल्टा लटका दिया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार को किसानों के हित की सरकार कहा है। बताया कि भाजपा सरकार ने खाद पर लगने वाले जीएसटी को पूर्णतया समाप्त कर दिया है जिसके बाद किसानों को खाद का कट्टा कम दामों में मुहैया हो रहा है । प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय मुद्दों पर जब पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा सरकार में भी नौकरी पैसे वाले लोगों का शोषण किया जा रहा है। कोरोना के दौरान काम कराने के बाद भी सीबीएसई बोर्ड के एक मेप्लस स्कूल द्वारा अध्यापकों को पूरा वेतन ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि उनका मानसिक शोषण भी किया जा रहा हैं,एक बंधुआ मजदूर की तरह उनसे काम लिया जा रहा है। जिसको लेकर एक अध्यापिका के परिवार जनों ने वालिया जी को लिखित शिकायत भी दी जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों से गंभीरता से जांच कराते हुए पुलिस द्वारा भी कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया हैं।
बैठक में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अमित कसाना,सुधीश पुंडीर, अमित उपाध्याय,नीटू उपाध्याय, संजय चौहान ,रविकांत आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें