लखनऊ। मुजफ्फरनगर के मौलाना कलीम सिद्दीकी फुलत वाले हिरासत में लिए गए है
मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके से एटीएस ने उन्हें हिरासत में लिया। मौलाना कलीम सिद्दकी को धर्मांतरण के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीम उन्हें लेकर मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हो गई। लखनऊ में पूछताछ की जाएगी। उमर गौतम सहित कई लोगों की पहले ही इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। मौलाना कलीम सिद्दकी मेरठ एक विवाह समारोह में गए थे। वहाँ से एटीएस ने गिरफ्तारी की। एटीएस ने लखनऊ में मौलाना कलीम सिद्दीकी को लेकर प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के फूलत निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी और तीन मौलाना व ड्राइवर सलीम को मंगलवार रात सुरक्षा एजेंसी ने उठा लिया था। रात भर लखनऊ एटीएस ने इन चारों मौलानाओं से पूछताछ की। इसके बाद आज इस मामले में जांच एजेंसी बड़ा खुलासा करने जा रही है।
जानकारी के अनुसार मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मांतरण कराने के शक में एटीएस ने रास्ते से उठा लिया। संदिग्ध गतिविधि के चलते इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। यही वजह है कि एजेंसी ने वापसी के दौरान उन्हें पकड़ लिया।
जानकारी मिल रही है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को धर्मांतरण मामलों में आरोपी बनाया जा सकता है। उन पर अनगिनत धर्मांतरण कराने के आरोप हैं। बता दें कि फुलत के मौलाना कलीम सिद्दीकी का इस्लामिक विद्वानों में नाम शुमार है। वह फुलत के मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के निदेशक भी हैं। सात सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी मौलाना कलीम शामिल हुए थे।
चर्चा है कि पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह भी मौलाना कलीम सिद्दीकी ने ही कराया था। सना खान ने अपने फिल्मी खान छोड़कर एक मौलाना से निकाह करने के बाद इस्लामिक कल्चर से जीवन व्यतीत करने का फैसला किया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था। अब धर्मांतरण के मामले में मौलाना से पूछताछ के बाद एटीएस कुछ घंटों बाद खुलासा करने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें