मुजफ्फरनगर। सीओ सिटी के नेतृत्व में भगत सिंह रोड से अतिक्रमण हटाने के साथ दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
शहरी क्षेत्र में दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ है जिसकी वजह से रास्ते में आने आने में बड़ी दिक्कत होती है और बेवजह सड़कों पर भीड़ नजर आती है। लगातार जन शिकायतों के मिलते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने शहर कोतवाल संतोष त्यागी के साथ मिलकर भगत सिंह रोड गोल मार्केट झांसी की रानी हनुमान चौक आदि स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर मुकदमा लिखवाने तक की चेतावनी भी दी। सीओ सिटी ने चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि अगर कोई भी दुकानदार दुबारा से अतिक्रमण करता पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सामान जब्त कर लिया जाएगा। वहीं दुकानदारों में सीओ सिटी कुलदीप कुमार की चेतावनी सुनकर हड़कम्प मच गया। दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण ना करने की कसम खाई। अब देखना यह है कि कब तक इसका असर रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें