मुजफ्फरनगर। खतौली में जिला पंचायत सदस्य के साथ ठेली विक्रेता द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोगों के आमने सामने आ जाने से तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने हमलावर ठेली विक्रेता की तलाश में दबिश दी लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
बताया गया है कि रविवार को गांव लोहड्डा निवासी जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार स्कूटी से बाजार सामान लेने आया था। बड़ा बाजार से सामान लेकर वापस लौटते समय ढाकन चौक के समीप पहुंचने पर सड़क के बीच ठेली लगाकर खड़े फल विक्रेता से साइड में लगाने की बात कही तो ठेली विक्रेता से उसकी कहासुनी हो गई। ठेली वाले के समर्थन में मौके पर दूसरे संप्रदाय के दर्जनों लोग पहुंच गए। इन लोगों ने जिला पंचायत सदस्य के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर मामला शांत किया। मनोज ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठेली विक्रेता को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन वो मौके से फरार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें