मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।
थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चार अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ, माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ व जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ बताए गए हैं।
उनके कब्जे से कैंटर व एक ट्रक- चोरी के, 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ, 06 खाली ड्रम, हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए, 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप, 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें