मुजफ्फरनगर । नई मंडी भोपा रोड पर द्वारिकापुरी मोड़ के निकट श्री श्याम वंदना महोत्सव विशु तायल (श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) वालों के यहाँ बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जयपुर से आये हुए मुकेश बांगड़ा ,ओर चितोड़गढ़ से आयी हुई साक्षी अग्रवाल ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को खूब रिझाया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ एवं भजपा नेता अचिंत मित्तल ,समाजसेवी मनीष चौधरीउपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं संगठन मंत्री अचिन सागर गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कीर्तन में श्याम बाबा को फूलों का श्रृंगार किया गया श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया इत्र वर्षा फूल वर्षा की गयी साथ मे भंडार व प्रसाद वितरण भी किया गया ।
अनूज तायल, अभय तायल, वैभव तायल शशांक तायल, हर्ष तायल , जय भगवान बंसल, संदीप गर्ग, अचिन जिंदल, विकास, राघव, प्रिंस, शुभम,नरेंद्र गर्ग, शरद, राजीव गर्ग पीयूष मित्तल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग आदि का कीर्तन की व्यवस्था बनवाने में सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें