चंडीगढ़. पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे पर पेंच फंसा हुआ है। चरण जीत सिंह चन्नी को पंजाब विधायक दल का नेता चुना गया है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
इससे पहले खबर थी कि पंजाब कांग्रेस ने सुखजिंदर रंधावा का नाम मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस आलाकमान को भेजा है। पार्टी के इस प्रस्ताव पर सोनिया गांधी को अंतिम फैसला लेना है।
इस बीच कुछ नेता दलित सीएम बनाने की मांग कर रहे थे । सुखजिंदर रंधावा ने कहा है कि अगले 2 से 3 घंटे में राज्य में सीएम को लेकर फैसला हो जाएगा। आपको फिलहाल इंतजार करना होगा। आज ही राज्य के होने वाले सीएम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले अंबिका सोनी को सीएम पद का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। सुखजिंदर के अलावा दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हो रही है। अरुणा चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा एक और नेता भारत भूषण आशु को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा रही। बाद में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें