मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत को देखते हुए आ रहे जनसैलाब से सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मलिक के घरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
आपको बता देगी अभी कुछ दिनों पूर्व सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी की गई थी जिस पर भोराकलां थाने में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मलिक और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बीच काफी दिनों तक टकराव का माहौल बना रहा, इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को लेकर कई भड़काऊ बयान भी दिए थे। जिसके बाद से आज किसान महापंचायत से 1 दिन पूर्व दोनों के घरों को पुलिस सुरक्षा के घेरे में ले लिया है साथ ही ए टू जेड रोड पर डॉक्टर संजीव बालियान के घर से पहले बैरीकटिंग लगा दी गई है, साथ ही उमेश मलिक के घर पर भी भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें