मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुज़फ्फरनगर ने शहर कार्यकारिणी का गठन किया। राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी में आस्था रखते हुए दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवाओं को शहर कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें मुख्य रूप से, नौमान खान, आर्यन मलिक, चौधरी संगम निर्वाल, विनित कुमार, सचिन बालियान, उम्मेद आलम, राव ताहिर, हरेंद्र, आशु आदि हैं।
क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद ने कहा कि हम आने वाले समय में राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयत्न करते रहेंगे एवं राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती प्रदान करेगें।
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, सुधीर भारतीय, पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी, ज़िला संयोजक विकास कादियान, कार्यालय प्रभारी ओमकार बालियान, जगपाल नेता जी, गज्जु पठान जिला पंचायत सदस्य, डॉ. वाज़िद अली, जयवीर ठाकरान, मयंक, देवांश, आशीष आदि क़ाज़ी शहीर आलम मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें