मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी कि महिलाओं ने गणेशोत्सव मनाया।
ग़ांधी कलोनी में आज शनिवार को शहर की जानी मानी लेडीज संस्था फुलकारी ग्रुप ने बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने गणेश जी के लिए अलग-अलग भजन कीर्तन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिप्रा पुरी, स्वाति कक्कड, रेखा अरोरा, टीना बेदी, मनजीत शेखो, ईशु सीडाना, पूजा कपूर, ज्योति कक्कड़, डोली बेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें