बुधवार, 29 सितंबर 2021

विवाहिता की दहेज हत्या का आरोप लगा किया हंगामा


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मृतका के मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी सास को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार शहर के मौहल्ला किदवईनगर निवासी अजहर अब्बास ने बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीय पुत्री साईन फात्मा की शादी करीब छह वर्ष पूर्व सिकन्दरपुर निवासी मौहम्मद अब्बास के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। मृतका के पिता ने बताया कि पांच दिन पूर्व मेरी पुत्री को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आरोप है कि मृतका का पति मोहम्मद अब्बास बुधवार को मृतका को लेकर गांव सिकन्दरपुर लाया था और देर रात्रि में उसकी हत्या कर दी। 

थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और उसके गले पर चोट के निशान दिखायी दे रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। अभी परिजनों की ओर कोई तहरीर नहीं आयी है। पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...