मुजफ्फरनगर । सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शत्रु संपत्ति पर बनी पशुशाला को एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक के साथ पहुंची टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया। पशुशाला की करीब 820 वर्ग मीटर शत्रु सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ ही शत्रु सम्पत्ति पर बनी दुकानों को भी खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जनपद में स्थित शत्रु सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जनपद में शत्रु सम्पत्ति पर हुए भूमि को शासन ने कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक विभागीय टीम लेखपाल आदि के साथ सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय पशुशाला में पहुंचे। तहसील के अधिकारियों को देख कालेज प्रशासन के लोग भी वहां पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए एसडीएम सदर ने पुलिस को बुलवा लिया। हालांकि भीड़ ने जिला प्रशासन की कार्रवाई में कोई रुकावट पैदा नहीं की।
पशुशाला की भूमि से शत्रु सम्पत्ति को अलग करने के लिए एडीएम सदर ने करीब 1640 वर्ग मीटर भूमि की जांच पड़ताल कराई। लेखपाल आदि की टीम ने इस भूमि की नापतौल की। तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम ने उक्त भूमि में शत्रु सम्पत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को चिहिन्त करते हुए कब्जा मुक्त कराया। टीम ने करोड़ों रुपये की शत्रु सम्पत्ति पर अपना कब्जा लेते हुए पहचान के लिए निशान आदि लगाए। तहसीलदार ने यहां पर पीलर लगाते हुए तारबंदी करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें