मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में कूकडा जौली रोड पर एक स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मोके पर पहुंची और समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया।
कूकड़ा में साइकिल से सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस का भी ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जबरन गांव की मस्जिद के पास कब्जे में ले लिया। कम पुलिस बल होने के कारण ट्रक को ग्रामीणों के कब्जे मुक्त कराने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर सैंकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों का हंगामा देर शाम तक जारी रहा।
थाना नई मंडी इलाके के कूकड़ा गांव अहमद नगर जोली रोड की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें