मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कराने के नाम पर 15000 रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जिला अस्पताल परिसर में रिश्वतखोरी के मामले को लेकर किसानों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब असहाय लोगों से मेडिकल व अन्य इलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। आज फिर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में रिश्वतखोरी का मामला आया। आरोप है कि मैडिकल बनवाने के लिए एक व्यक्ति से पंद्रह हजार रुपये मांगे गए। हंगामे के बाद एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस फोर्स उसे अपने साथ ले गयी।भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।पुलिस उसे लेकर शहर कोतवाली में आ गयी। कुछ समय पश्चात कार्यकर्ता व पीडित महिला भी थाने पर पहुंच गए। हालांकि देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए कर्मचारी को छोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें