मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय में जनपद मुजफ्फरनगर के मास्टर प्लान 2031 के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के समक्ष मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट प्रपोजल प्रस्तुत किया गया। मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट प्रपोजल में होने वाले परिवर्तन एवं सुविधाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मास्टर प्लान 2031 की प्रक्रिया चल रही है जिसमें शीघ्र ही आम जनमानस से आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी एवं उनके निस्तारण कराते हुए मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र प्रसाद सिंह एवं अधीक्षण अभियंता एमडीए तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें