मुजफ्फरनगर । जिले की सदर तहसील में अभी 2 पटवारियों द्वारा रिश्वत का मामला थमा नहीं था कि चकबंदी का एक लेखपाल एंटी करप्शन की टीम द्वारा रिश्वत लेते धरा गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साईं धाम पर एंटी करप्शन की टीम ने एक चकबंदी के लेखपाल को किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । टीम के साथ कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व तहसीलदार सदर अभिषेक शाही भी टीम में मौजूद रहे। इससे हड़कम्प मचा रहा।बताया गया है कि रुड़की निवासी एक किसान की पुरकाजी के गांव गोधना में जमीन है। इस जमीन के सिलसिले में किसान चकबंदी के लेखपाल जनेश्वर मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व मिला था। बताया जाता है चकबंदी के काम को लेकर लेखपाल जनेश्वर ने किसान से करीब 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने इसकी जानकारी डीएम और मेरठ एंटी करप्शन की टीम को दी। डीएम के आदेश पर एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जनपद में आयी। मंगलवार की दोपहर में रुड़की निवासी किसान साईधाम रोड स्थित लेखपाल के आवास पर पहुंचा। उसने लेखपाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस बीच एंटी करप्शन की टीम ने जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार सदर के साथ मिलकर लेखपाल जनेश्वर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें