मुजफ्फरनगर । 2013 में भड़काऊ भाषण के मामले में वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित कर दी गई।
गत 2013 में मुज़फ्फरनगर के खालापार में एक जलसे में भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में कोर्ट ने वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित कर दी। मामले के आरोपी कादिर राणा, नूर सलीम, सईदुज्जमां आदि की हाज़री माफी मंज़ूर की गई। जबकि आरोपी पूर्व सभासद असद जमा सहित तीन आरोपी कोर्ट में पेश हुए।
एक दूसरे मामले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री सपा नेता उमा किरण कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 सितंबर नियत की है। गत विधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उमा किरण सहित कई के विरुद्ध मामला लंबित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें