मुजफ्फरनगर। कार में लिफ्ट देकर बदमाश 1.20 लाख व मोबाइल ठग कर फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने युवक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर पैसे अपने पास रख लिए थे।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर कार सवार बदमाशों ने युवक को अजब कलाकारी के साथ लूटा। पुलिस के अनुसार सिखेड़़ा थाना क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी इशाक रविवार देर रात करीब दस बजे हाईवे के जानसठ रोड बाईपास पर गांव जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रहा था। इसी बीच इनोवा कार सवार कुछ युवकों ने उसे सिखेड़ा तक छोड़ने के लिए अपनी कार में लिफ्ट दे दी। जैसे ही वह कार में सवार हुआ, बदमाशों ने कार हरिद्वार की ओर मोड़ ली और इशाक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर उसके पास मौजूद पैसे व मोबाइल अपने पास रखवा लिया। कुछ दूरी चलने के बाद कार सवार बदमाशों ने उसे अपनी कार से उतार दिया और उसके बैग से पैसे निकालकर उसमें कागज रख दिए। कार सवार बदमाशों के चले जाने के पश्चात पीडित को वारदात की जानकारी हुई। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर आयी पुलिस ने पीडित से जानकारी लेने के पश्चात इनोवा कार की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया, लेकिन उनका कुछ सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें