मुजफ्फरनगर । शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को भी व्यापक अभियान में जुर्माना वसूला गया।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अतुल कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि शिव चौक से भगत सिंह रोड, शिव चौक से अहिल्या बाई चौक, शिव चौक से झांसी की रानी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अस्थाई अतिक्रमण करने वालो से 5000 रु जुर्माना वसूला गया, व सख्त निर्देश दिये गए कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना किया जएगा व सामान भी जब्त किया जाएगा ।अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, कर अधीक्षक आर डी पौडवाल, कर निरीक्षक अमित गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक अमरजीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें