मुजफ्फरनगर । विद्युत की चपेट में आ जाने से 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में दिनदहाड़े बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के जंगल में करंट लगने से 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
बताते हैं कि बरवाला निवासी 38 वर्षीय कार्तिक पुत्र धीरज व 25 वर्षीय गौतम पुत्र तेजपाल गाँव के नज़दीक ही ट्यूबवैल पर बोरिंग कर रहे थे। अचानक ही कुए से नाल के हाई टेंशन 11 हज़ार की लाइन से टकराने पर करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। गाँव के लोग कार्तिक व गौतम को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि करंट काफी तेज लगा था संभवतः मौके पर ही मौत हो गई थी। फिर भी जीवन की आस में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों चाचा भतीजे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें