मुजफ्फरनगर । नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन के नगर आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है। मंत्री शहर वासियों के लिये बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। वे तेरह करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
मंत्री आशुतोष टंडन सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर आएंगे। यहां वे नगर पालिका परिषद के पीएम स्वनिधि योजना के मेगा कैंप का निरीक्षण व जनपद में क़ई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्व वे जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे। प्रशासन ने मंत्री के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर जहां मंत्री के समक्ष उनके कार्य को रखा जाएगा वहीं मंत्री शहर को कई विकास कार्यों की सौगात देकर जाएंगे।
दूसरी ओर विरोधी गुट कुछ ऐसे मुद्दों को लेकर आ सकता है जिन्हें वह पिछले लंबे समय से उठाता रहा है लेकिन इन आरोपों को लेकर हो हल्ले सिवाय उसे कुछ हासिल नहीं हुआ है। मोटे तौर पर आम लोगों का भी मानना है कि जितनी पारदर्शिता और ईमानदारी से इस बार काम किया जा रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ। बहरहाल पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल नगर विकास मंत्री के सामने अपने विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें