मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस पर मंसूरपुर थाने पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव मंसूरपुर थाने पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के निर्देश दिए।
थाने में लगे समाधान दिवस में ऐडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल पहुंचे तो उन्हें देखते ही पुलिस में हडकंप गया। उन्होंने वहां पर मौजूद लेखपालों से जमीनी विवादों की जानकारी ली। उसके बाद महिला हेल्पडेस्क व आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया। पुलिस व राजस्व कर्मियों से विवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। शनिवार को थाने लगे समाधान दिवस में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर हेमंत कुमार पहले से ही मौजूद थे। सर्किल के लेखपाल भी मौजूद थे ओर जमीन संबंधी विवादों के बारे में चर्चा हो रही थी। साढे ग्यारह बजे ऐडीजी मेरठ थाने पर पहुंच गये ओर पहले वहां रखे रजिस्टर चेक किये उसके बाद लेखपालों से भूमि संबंधी विवादों के बारे में जानकारी ली ओर उन्हें मौके पर पहुंचकर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। बाद में महिला हेल्पडेस्क, आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सेनेटाइजर रखा न देखकर पूछा कि कोरोना काल चल रहा है हाथ साफ करने की व्यवस्था नहीं है। उसे जरूरी बताते हुए रखने को कहा ओर मास्क भी जरूरी बताया। उसके बाद महिला हेल्पडेस्क कक्ष का गहनता से निरीक्षण करने के बाद विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश देकर चले गये। प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा, लेखपाल नवीन गौतम, रणधीर सिंह, यशपाल सिंह, तरुण कुमार, प्रवीण कुमार, व सियानंद आदि उपस्थित थे।
थाना छपार पर आज संविधान दिवस के मौके पर एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा जन समस्याएं सुनी गई ओर उन समस्याओं का निस्तारण किया गया।
नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने नगर कोतवाली में पधारे लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनका समाधान भी किया समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कि यहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने जनमानस से अनुरोध किया कि समाधान दिवस में अधिक से अधिक नागरिकों और अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने समाधान दिवस पर मौजूद लेखपालों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों का तत्काल निराकरण करें एवं नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पारदर्शिता से करें एवं लोगों को न्याय उपलब्ध कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें