मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना रोड पर बीती रात दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान पथराव की भी सूचना है। संघर्ष में कईं लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड पर बीती रात एक पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच डीजे को लेकर दोनों समुदायों के लोगां के बीच कहासुनी हो गई, जो कि जल्द ही संघर्ष में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि संघर्ष के दौरान पथराव भी हुआ। संघर्ष में महिलाओं सहित कईं लोगों के घायल होने की सूचना है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें