मुजफ्फरनगर । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर आए व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग से व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की उन्होंने कहा कि पहले भी हम कई बार कल्याण बोर्ड के सदस्यों को लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं मगर अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज पुनः व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों की हालत ठीक नहीं है पहले तो करो ना कि मार ने ही व्यापारियों को मार रखा है ऊपर से उनकी समस्याओं का निदान न होना व्यापारियों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है उन्होंने गुड मंडी के संबंध में भी कहा की प्रोपराइटरशिप की फर्मों में पार्टनर बनाने की इजाजत नहीं है इससे व्यापार बाधित हो रहा है तथा मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त कर दिया गया और मंडियों में मंडी शुल्क बाकायदा लागू है इस सबके चलते व्यापार कैसे करें व्यापारी रविकांत गर्ग ने कहा कि मैं आपकी समस्याओं का निराकरण कराने का पूरा प्रयास करूंगा आप लखनऊ आ जाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें