लखनऊ। वेस्ट यूपी में कई स्थानों पर आतंकी ठिकानों की समय समय पर मिलती रही सूचनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोले जाने का बड़ा फैसला किया है। यहां प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती होगी। इसके अलावा सहारनपुर विश्वविद्यालय को अब शाकम्भरी विवि के नाम से जाना जाएगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का बड़ा फैसला किया है। वहीं सहारनपुर विश्विविद्यालय का नाम बदलकर अब शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय कर दिया गया है। बता दे कि विवि का नाम बदलने को लेकर काफी दिन से चर्चा चल रही थी। जिसे आज अमली जामा पहना दिया गया। देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोला जाना अपने आप में एक बड़ा निर्णय है। बताया गया कि इसके लिए देवबंद में दो हजार वर्गमीटर जमीन भी अलाट कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस सेंटर में प्रदेश भर से चुने हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी। पश्चिमी यूपी के शामली, मेरठ और बिजनौर के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों को लेकर देवबंद का नाम कई बार सामने आता रहा है, ऐसे में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने के फैसले को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें