मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी सेंटर मार्केट के दुकानदारों ने आज बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। यह मार्केट तमाम नंबर दो के काम के लिए बदनाम है। विगत महीने भी दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट हो गई थी। आज फिर दुकानदार व ग्राहक में झगड़ा हुआ। इसके बाद व्यापारियों ने सिटी सेंटर मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया।
सिटी सेंटर मार्केट में खालापार चौकी में तैनात दो सिपाहियों पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने एक के बाद एक धड़ाधड़ शटर गिरा कर प्रदर्शन किया। मामले पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ से दुकानदारों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र की खालापार चौकी के इलाके में आने वाली बहुप्रसिद्ध मार्केट सिटी सेंटर के व्यापारियों ने आज उगाही से आहत होकर मार्केट बंद कर सारी दुकानों की चाबी शहर कोतवाली प्रभारी को सौंप दी और कहा कि पूरी मार्किट आप ही रख लीजिए। एक व्यापारी ने बताया कि खालापार चौकी के दो सिपाहियों ने मार्केट में रिश्वती आतंक और अवैध उगाही का तांडव मचा रखा है। आलम तो यह है कि जो व्यापारी इन सिपाहियों का विरोध करता है तो यह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। नगर कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। सभी व्यापारियों ने कहा है कि यदि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें