मुजफ्फरनगर. मेरठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में लायंस क्लब उन्नति का हरियाली तीज का शानदार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ .
लॉयन प्रतिभा बंसल एवं लॉयन वंदना मित्तल के कुशल संयोजन एवं सचिव लॉयन मनीष बंसल के कुशल संचालन में आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां दी.मनोरंजक खेलों एवं सर प्राइस क्विज के विजेताओं को आकर्षक उपहार भेंट किए गए.कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने अलग ही समा बांध दिया. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में कठिन प्रतिस्पर्धा के पश्चात लॉयन शिवांगी गर्ग को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया.
जॉन चेयरमैन लॉयन अमित गर्ग ,अध्यक्ष लॉयन अतुल ऐरन ,सचिव लॉयन मनीष बंसल सीए ,कोषाध्यक्ष लॉयन अमित मित्तल ,लॉयन अनिल कंसल , लायनेड डोली संगल,लॉयन संदीप संगल,लॉयन राहुल माहेश्वरी,लॉयन रचना माहेश्वरी , लॉयन आलोक गुप्ता ,लॉयन रेनू गुप्ता ,लॉयन निखिल मित्तल,लायनेड शालू मित्तल, लॉयन संजय गोयल ,लॉयन डॉ विवेक कुमार, लायन नवनीत अग्रवाल,लॉयनऐड डॉ बलजीत कौर , लॉयनऐड सुनीता कंसल,लायनेड ऋतु अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें