मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरकूलर रोड पर क्रांति सेना के महासचिव से दिनदहाडे बाइक सवार बदमाशों ने 45 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसुंधरा कालोनी निवासी देवेन्द्र चौहान क्रांति सेना में महासचिव के पद पर कार्यरत है। देवेन्द्र चौहान 45 हजार रुपये लेकर गाडी की किस्त जमा करने के लिए जा रहे थे। जब वह थाना सिविल लाइन के सरकूलर रोड पर एमजी पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे तो तीन बाइकों पर आए पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए 45 हजार की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की जानकारी उसने संगठन के पदाधिकारियों व पुलिस को दी। दिनदहाडे लूट की खबर मिलने पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चैकिंग भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। इस संबंध में थाने पर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें