मुजफ्फरनगर । चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत काकोरी कांड के शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर आज देर शाम अमृत महोत्सव के अंतर्गत देर शाम काकोरी कांड के शहीदों को शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी। यह अमृत महोत्सव फरवरी 2022 तक चलेगा। इस अमृत महोत्सव में प्रदेश के अंदर हर जनपदों में स्कूल कॉलेजों व शहीद स्मारकों पर अलग-अलग विभिन्न तरह के कार्यक्रम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किए जाएंगे। काकोरी कांड में शहीद अशफाक उल्ला सहित अंग्रेजों का सरकारी खजाना लूटने के दौरान कई देशभक्त अंग्रेजों की गोलियों से शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को सलाम करने के लिए यह चोरी चोरा महोत्सव उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा मनाने का दिशानिर्देश शासन व प्रशासन को दिए गए हैं।
इस कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव एडीम प्रशासन अमित कुमार एडीम फाइनेंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार व सदर तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें